जमुआ(गिरिडीह) : झारखण्ड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जमुआ इकाई के तत्वावधान में मध्य विद्यालय जमुआ परिसर में शनिवार को समारोह आयोजित कर डी डी ओ रामकृष्ण राम को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक प्रयाग पाण्डेय व मंच संचालन शिक्षक लक्ष्मण यादव ने किया।
बेदाग सेवानिवृत्त हो जाना सबसे बड़ी उपलब्धि : एस डी एम
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि खोरीमहुआ एस डी एम धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में पदस्थापन, स्थानांतरण व अंत में सेवानिवृति एक भाग होता है। सेवाकाल के दौरान बहुत ही विषम परिस्थितियों का सामना कर बेदाग सेवानिवृत्त हो जाना सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता होते हैं इनका योगदान अनुकरणीय रहेगा।
मौके पर रामकृष्ण राम ने भाव विव्हल होकर कहा कि सभी का अपार स्नेह, सान्निध्य व सहयोग के लिए सदैव ऋणी रहूँगा। समारोह में सेवानिवृत्त रामकृष्ण राम को पारितोषिक, गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। विदाई के दौरान सभी की आँखे नम थी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान अंचल निरीक्षक लोकेश सिंह, हरला मुखिया महेंद्र कुमार, बीपीओ छोटेलाल साहू, अजित कुमार, सबिता मिश्रा, सत्येन्द्र कुमार चौधरी, किशोरी रविदास, रीता वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर पर शिक्षक मैनेजर सिंह, योगेश्वर महथा, शिवकुमार देव, बसंती कुमारी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, बिनोद राम गुप्ता, मनोज कुमार, रंजीत वर्मा, उदय शंकर, राजीव कुमार, बदरुद्दीन आलम, मो कौशर, राजेश कुमार, शिवशंकर कुमार, छतरन्नाथ महतो आदि मौजूद थे।