किराए के मकान में रहकर श्रृंगार स्टोर का संचालन करता है परिवार
गिरिडीह : नगर थाना के बीबीसी रोड के आजाद नगर स्थित एक घर में आग लग गयी. घटना के वक्त पूरा परिवार शहर के एक धर्मशाला स्थित शादी समारोह में व्यस्त था. इस बाबत भुक्तभोगी निखिल गुप्ता ने बताया बहन की शादी में पूरा परिवार धर्मशाला में था. रात के वक्त वह घर आया था इस दौरान सब कुछ सामान्य था. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद मकान मालिक ने घर में आग लग जाने की कॉल करके जानकारी दी. जानकारी पाकर वह वहां पहुंचा तो देखा की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
निखिल गुप्ता ने बताया कि वह शहर के मकतपुर रोड में बॉम्बे श्रृंगार के नाम से प्रतिष्ठान चलाता है. घर पर 14 से 15 लाख का श्रृंगार का स्टॉक था. सबकुछ जलकर ख़ाक हो गया है. बताया कि किसी ने जानबूझ कर उसके यहां आग लगाई है. निखिल का आरोप है कि कुछ दुश्मन है जिसने बहन को मारने के उद्देश्य से उसके घर में आग लगायी है. इस सम्बन्ध में साइबर थाना में पहले भी शिकायत की गयी थी.