
गावां : प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के कोसमाटीला निवासी मुन्नी खातुन पति मनीर उद्दीन का मिट्टी खपरैलनुमा घर विगत दिनों वर्षा के कारण गिर गया। घर गिरने से घर के अंदर रखा अनाज आदि भी नष्ट हो गया है। मुन्नी देवी ने बताया कि उसे दो पुत्र व दो पुत्री है।

विज्ञापन
घर के गिर जाने से वे सभी बेघर हो गए हैं। कई बार आवास हेतु प्रयास किए हैं लेकिन आवास नहीं बन पाया है। इधर ग्राम प्रधान मो शब्दर अली ने कहा कि महिला का नाम सेक डाटा में है लेकिन क्रम के अनुसार उसकी स्वीकृति दी जाती है। वर्तमान परिस्थिति में उक्त महिला को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिलवाने की अनुशंसा बीडीओ से की जायेगी।