गिरिडीह : अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के हाथों भूमि पूजन किया गया। इसको लेकर पूरे देश में आज उत्साह है। जगह जगह कार्यक्रम कर कहीं वृक्षारोपण तो कहीं पूजा पाठ का अनुष्ठान किया जा रहा है। गिरिडीह में भी भूमि पूजन को लेकर लोगों में खुशी व्याप्त है। वहीं हिंदू संगठनों की तरफ से कार्यक्रम कर इस दिवस की खुशियां मनाई जा रही है। इस कड़ी में शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।
मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अश्विनी भदानी ने कहा कि विगत 5 सौ वर्षों से राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर सनातन समाज निरंतर संघर्ष कर रहा था। लेकिन लम्बे इंतजार के बाद आज मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है। जिससे सम्पूर्ण समाज में हर्षोल्लास है। श्री भदानी समेत अन्य ने सभी से अपने अपने घरों में आज शाम को दीपक प्रज्ज्वलित कर खुशी जाहिर करने का निवेदन किया है।
इस मौके पर अनूप यादव, गुड्डू यादव, डब्लू यदाव, दीपक यादव, राहुल गुप्ता, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
वहीं बनियाडीह स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी इस दिवस पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया। मौके पर यहां भी सभी ने जय श्री राम के नारे लगाएं और आज के इस दिन को बेहद ही खास बताया। इसी तरह जिले भर के विभिन्न मंदिरों में भी पूजा पाठ किया गया। वहीं विभिन्न मंदिरों में भगवा ध्वज लगाकर आकर्षक रूप से साज सज्जा की गयी है।
इधर, जिलेभर में शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं वरीय पदाधिकारी स्वयं घूम घूम कर मोनिटरिंग कर रहे हैं।
देखें भूमि पूजन कार्यक्रम का वीडियो
पार्ट : 01
अयोध्या : राम मंदिर भूमि पूजन लाइव #liveayodhya video source : DD National
अयोध्या : राम मंदिर भूमि पूजन लाइव #liveayodhya video source : DD Nationalलाइक शेयर करें..
Gepostet von Samridh Samachar am Dienstag, 4. August 2020
पार्ट :02
अयोध्या : राम मंदिर भूमि पूजन लाइव #liveayodhya video source : DD Nationalलाइक शेयर करें..
Gepostet von Samridh Samachar am Dienstag, 4. August 2020