गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम द्वारा अभियान चला कर सड़क किनारे बालू, ईंट और अन्य दूसरा समान रख कर अतिक्रमण करने वालों पर कारवाई की गई। इस दौरान मकतपुर, बरगंडा, सिहोडीह समेत अन्य इलाकों में अभियान चला कर सड़क किनारे रखे बालू, गिट्टी, बालू को जब्त कर उसे टैक्टर से उठा कर निगम कार्यालय ले जाया गया। अभियान का नेतृत्व अर्बन प्लानर मंजूर आलम व सिटी मैनेजर विशाल कुमार ने किया।
इस दौरान अर्बन प्लानर मंजूर आलम ने शहरवासियों से सड़क किनारे ईंट,बालू आदि सामान रखकर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी । उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बालू, ईंट रखने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसलिए निगम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।