सरिया : प्रखंड के निमाटांड़ में रविवार की रात एक हाथी का बच्चा कुएं में जा गिरा। घटना की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण जुटे और उसे निकालने के प्रयास में जुट गए। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी।
सूचना पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जानकारी पर आजसू नेता अनूप पांडेय भी देर रात मौके पर पहुंचे। वहीं सोमवार की सुबह हाथी के बच्चे को निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया। वन विभाग के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान 3 जेसीबी को लगाकर कुएं को किनारे से काट कर रास्ता बनाया गया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर हाथी का बच्चा वहां से निकल पाया।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड इलाके में विचरण कर रहा है। बीतें दिनों झुंड ने एक युवक को कुचल कर मार भी डाला था। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी बच्चे को निकालने के प्रयास में लगी हुई है।