
गावां : प्रखंड स्थित पिहरा, खेरडा, कोहवरवा, मंझने आलमपुर एवम शाहपुर समेत कई स्थानों पर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर पिहरा, गांवां और मंझने में एक शोभा यात्रा निकाला गया एवं बच्चों ने नात आदि का पाठ भी किया।कुछ स्थानों पर लंगर खानी व फातीहा का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मो रोजन अली, मो यासीन, मो मंसूर आलम, मो एजाज अहमद, मो शमसीर एवम नकीब रजा आदि का मोगदान सराहनीय रहा।