डुमरी(गिरिडीह) : सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो गुरुवार को डुमरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेंद्र झा समेत अन्य अधिकारियों से एक बैठक की। मौके पर उन्होंने लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक के बाद मंत्री श्री महतो ने अधिकारियों के साथ प्रखंड के जोल्हाडीह स्थित पीडीएस दुकान, दीदी कीचन और इसरी बाजार में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि यहां सभी की कर्तव्यनिष्ठा दिख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह कोशिश है कि लॉकडाउन पूरी तरह से पालन हो।
इधर इसके बाद उपायुक्त एवं एसपी ने डुमरी में बने कोरेंटाइन सेंटर पहुंचे और विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, एसडीपीओ नीरज सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश प्रसाद सिंह समेत अनुमंडल क्षेत्र के कई अधिकारी मौजूद थे।