
एक छत के नीचे मिलेंगे हैवेल्स, लॉयड, डेमरो, फेबर और ग्लेन सभी प्रोडक्ट्स
मकतपुर के विद्या लक्ष्मी टावर में हुआ भव्य शो-रूम का उद्घाटन

विज्ञापन
गिरिडीह : बड़े और खूबसूरत शहरों की श्रेणी में शामिल होने को गिरिडीह ने एक और कदम बढ़ा लिया जब यहां के नामी गिरामी फर्म प्रदीप इलेक्ट्रिकल्स ने मकतपुर के विद्या लक्ष्मी टावर में एक भव्य शोरूम का उद्घाटन किया। देश-विदेश में अपनी उत्कृष्ट पहचान बना चुके हैवेल्स, लॉयड्स, डैमरो, फैबर और ग्लेन जैसी कंपनियों के इस शो-रूम का उद्घाटन हैवेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता और निदेशक योगेश गुप्ता ने ऑनलाइन किया जबकि इस मौके पर लॉयड के नेशनल हेड शैलेन्द्र कुमार, झारखंड हेड सुशांतो नंदा और उनकी पूरी टीम भी मौजूद थी।
इस मौके पर प्रदीप इलेक्ट्रिकल्स के प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि हैवेल्स का ये शो-रूम ईस्टर्न इंडिया का सबसे बड़ा शो-रूम है, जहां हैवेल्स और लॉयड के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। इसके अलावा फर्नीचर की प्रसिद्ध ब्रांड डेमरो के एक से बढ़ कर एक खूबसूरत और टिकाऊ फर्नीचर भी इस शो रूम में मिलेंगे। इतना ही नहीं, विश्वप्रसिद्ध फेबर और ग्लेन के होम एप्लायंसेज की खरेदारी भी अब गिरिडीह के लोग अपने शहर में ही कर सकेंगे।
उद्घाटन समारोह में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए और गिरिडीह में अपने तरह के इस अनूठे शो-रूम की मुक्तकंठ से सराहना की।