गिरिडीह : जिले में प्रख्यात चिकित्सक रहे स्व. डॉ. दीपक बगेड़िया की जयंती गुरुवार को नवजीवन नर्सिंग होम में मनाई गई. इस दौरान नर्सिंग होम में डॉ० अमिता राय समेत नर्सिंग होम कर्मियों ने स्व बगेड़िया के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं उनकी याद में डॉ० अमिता राय के द्वारा सौ गरीब असहाय लोगों के बीच छाता और रेन कोर्ट का वितरण किया गया .
इस बाबत भावुक होते हुए डॉ० अमिता राय ने बताया कि स्व. बगेड़िया के जन्मदिन को हमेशा नर्सिंग होम में धूमधाम से मनाया जाता था. आज स्व. बगेड़िया हमारे बीच नहीं है. उनकी याद में उनके जन्म दिवस पर गरीबों के बीच छाता और रेन कोर्ट का वितरण उनके द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने स्व. बगेड़िया को याद करते हुए कहा कि हमेशा वे गरीब जरूरतमंद को मदद पहुंचाते रहते थे.