विधायक, उपायुक्त, सीएस समेत सभी ने सराहा
गिरिडीह : विश्व रक्तदान दिवस पर शुरू किये गये “अपने जन्मदिन पर रक्तदान करें और सेल्फी ले” कैंपेन का आज 1 साल पूरा हो गया. इस अवसर पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक गिरिडीह में सभी रक्तदाताओं का एक कोलाज तैयार कर प्रदर्शनी लगाई गई. मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस के पदाधिकारियों समेत अन्य लोगों ने देखा और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया.
मौके पर उपायुक्त ने सेल्फी कॉर्नर को देख प्रसंता जाहिर करते हुए रक्तदान के क्षेत्र में लाजवाब पहल बताया. वहीं विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी कैम्पेन की सराहना जाहिर करते हुए भविष्य में किसी चीज की जरूरत पड़ने पर उसे पूरा करने का आश्वासन दिया.
बताया गया कि आज ही के दिन एक वर्ष पहले यूथ कल्चरल सोसायटी के फाउंडर सोमनाथ केसरी के एक आईडिया पर काम करते हुए यूथ कल्चरल सोसायटी और श्रेय क्लब के द्वारा “अपने जन्मदिन पर रक्तदान करें और सेल्फी ले कैंपेन” की शुरुआत की गई थी. कैम्पेन को लेकर छात्रा प्रगति कुमारी के सहयोग से सेल्फी कॉर्नर बनाया गया था. वहीं कैम्पेन शुभारम्भ मौके पर अपने जन्मदिन पर वार्ड सुमित कुमार ने रक्तदान कर इसकी शुरुआत की थी, जिन्होंने आज 1 साल पूरे होने पर भी रक्तदान किया।
वहीं पूरे वर्ष में श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव के व्यापक सहयोग से 60 रक्तदाताओं अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया। जो वाकई तारीफ़ के काबिल है।