Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

58
Below feature image Mobile 320X100

योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई विस्तृत चर्चा

गिरिडीह : नगर भवन में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस दौरान पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी दी गयी।
बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्होंकने निर्देशित किया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाय। ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा उसका उचित विश्लेषण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है। साथ ही बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।

बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सफल बनाने की बात कही। स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसपर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा सम्बन्धित को लक्ष्य आधारित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंडो में आयोजित बैठकों में सभी प्रमुख को सम्मिलित करते हुए क्षेत्र के विकास से सम्बंधित कार्य किये जाय। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त नये पेंशन से संबंधित सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करते हुए माह फरवरी तक भुगतान लाभुकों को कर दिया गया है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष की योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरान विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत चालू योजनाओं व सभी अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार में दी गई। इस पर माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी लंबित योजनाओं को निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, मनरेगा पार्क, कृषि, स्वास्थ्य, मत्स्य, पशुपालन, आपूर्ति, पीएम ग्राम सड़क योजना, विद्युत विभाग, योजना विभाग, भू अर्जन, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सहकारिता, भूमि संरक्षण विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, खनन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अंबेडकर आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के तहत जिला अंतर्गत कार्यों की विवरणी दी गई। बैठक में विभिन्न आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस संबंध में आ रही समस्याओं के विषय पर उपस्थित विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित किया जा सके, इसके लिए सुदूर क्षेत्रों में अभियान चलाकर प्रयास जारी हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सखी मण्डल की दीदियों को जोड़कर उन्हें हर स्तर पर लाभ दिलाया जाएगा।

मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जे॰एस॰एल॰पी॰एस॰ द्वारा बताया गया कि महिलाओं के उत्थान के लिए JSLPS विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है। ताकि उनके जीविकापार्जन को सुदृढ़ किया जा सकें।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधानसभा के विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिनोद सिंह, जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा, अध्यक्ष कार्यकारी प्रधान जिला परिषद राकेश कुमार महतो, उप महापौर प्रकाश सेठ, उप विकास आयुक्त शशिभूषण मेहरा, डायरेक्टर डीआरडीए, अनुमण्डल पदाधिकारी विशालदीप खलको, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम, JSLPS, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, एलडीएम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सभी प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति व क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

GRADEN VIEW SAMRIDH NEWS <>

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250