गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को मधुबन क्षेत्र का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने मधुबन में स्थित यात्री निवास, उप स्वास्थ्य केंद्र, कचरा डम्पिंग स्थल आदि की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया । इसके अलावा मधुबन गेस्ट हॉउस में उपायुक्त की अध्यक्षता में Coronavirus के बचाव एवं रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों तथा मंदिर के प्रबंधक, कोठियों के प्रबंधक, सचिव के साथ बैठक आहूत की मौके पर नोवेल कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की गई। बैठक में 14 अप्रैल तक कोई भी पर्यटक या यात्री मन्दिर ना आएं इसके लिए सभी संस्था के प्रबंधक एवं सचिव को लोगों को सूचित करने का आदेश दिया गया।
अपने-अपने स्तर से जागरूकता फैलाने का कार्य करें
उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तक कोरोना वायरस का कोई वैक्सीन नहीं बन पाया है। इस महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु सबसे जरूरी है स्वच्छता एवं सतर्कता। इसके अलावा साफ सफाई के साथ बार-बार अच्छे तरीके से हाथ धोए, खांसते एवं छींकते समय रूमाल या टिशू पेपर का इस्तेमाल करें। छोटी-छोटी गलतियां करने से बचें सावधानी बरतें एवं अनावश्यक यात्रा करने से बचें, ज्यादा भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ सभी मंदिर प्रबंधक, कोठियों के संचालक से अपील करते हुए कहा गया कि सभी अपने अपने स्तर से जागरूकता फैलाने का कार्य करें। मधुबन क्षेत्र में स्थित होटलों के प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि साफ सफाई के साथ विशेष सतर्कता बरतें। होटल में साबुन एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
4 हजार मजदूरों का बनेगा आईडी कार्ड
उपायुक्त के द्वारा मधुबन क्षेत्र में स्थित यात्री निवास का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई के साथ इसके सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर योजना बनाकर कार्य किया जाए इसके अलावा साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही यात्री सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर डोली मजदूरों का निबंधन एवं डोली बुकिंग किया जाएगा। साथ ही 4 हजार मजदूरों के आईडी कार्ड बनेंगे जिसका चरित्र सत्यापन संबंधित थाना से देने के बाद ही उपलब्ध कराया जाएगा। पारसनाथ स्वच्छता समिति के द्वारा बताया गया कि पर्यटक मद से जो भी उन्हें सामग्री उपलब्ध कराई जानी थी, वह उन्हें उपलब्ध करा दी गई है।
भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने 50 डिसमिल में बन रहे कचरा डंपिंग स्थल भी पहुंचे और अंचलाधिकारी को डंपिंग क्षेत्र तक बाउंड्री वाल कराने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी जानवर प्रवेश न करे । इसके अलावा मधुबन क्षेत्र में स्थित दीपक फॉउंडेशन द्वारा संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र का भी भ्रमण किया गया तथा उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं एएनएम की उपलब्धता देखी गई इसके अलावा दवा तथा मास्क की उपलब्धता का भी जायजा लिया गया।