गिरिडीह : दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। प्रशासन द्वारा हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेणु ने शहर के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने अधिकारियों को पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावे पूजा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस बलों को पूजा समितियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को जानकारी देने और निर्देशों को अनुपालन कराए जाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।