गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को जिला योजना अनाबद्ध निधि एवं विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत गिरिडीह जिले के निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन योजनाओं के कार्यों में तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण करने हेतु निदेशित किया.
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिला योजना अनाबद्ध निधि एवं विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत सभी निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत माइक्रो लिफ्ट सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी ली गई तथा संबंधित कार्यकारी एजेंसी को निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया तथा कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया.
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा जिला योजना अनाबद्द निधि योजना तथा विशेष केंद्रीय सहायता मद से स्वीकृत एवं अपूर्ण योजनाओं का वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
स्थानीय मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करा कर लाभान्वित करें
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी निर्माणाधीन योजनाओं में स्थानीय मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार उपलब्ध करा कर लाभान्वित करे तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को गति प्रदान करते हुए उक्त निर्माणाधीन योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यों का निष्पादन किया जाना चाहिए ताकि कोरोना को नियंत्रित करते हुए ससमय सभी निर्माणाधीन योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाए.
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, जिला अभियंता, जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे.