नौकरी में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने दिया धरना
गिरिडीह : राज्य सरकार की नौकरी में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर मंगलवार को गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने अंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व कांग्रेस ओबीसी के प्रदेश महासचिव नवीन आनंद चौरसिया ने किया।
धरना में ओबीसी प्रमाण पत्र निर्गत करने, जिले में पिछड़ी जातियों के अलग सेल गठित करने, पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रावास का निर्माण करने, शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता देने, उच्च शिक्षा हेतु पिछड़ा वर्ग छात्र छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की मांग की गई।
इस बाबत नवीन आनंद ने कहा कि झारखंड में पिछड़ी जातियों की आबादी लगभग 60 प्रतिशत है। अन्य राज्यों में पिछड़ी जातियों को राज्य सरकार की नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है, लेकिन झारखंड गठन होने के बाद भाजपा सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण को घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया। इससे पिछड़ों का विकास थम गया है।
वहीं जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने गिरिडीह जिला में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, जिले में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करने की मांग की।
धरना में उपेंद्र सिंह, आनंद कुमार वर्मा ‘पूनम’, अशोक विश्वकर्मा, सुलेमान अख्तर, शशि शर्मा, विशाल यादव, विकास कुमार, निसार अहमद, रंजीत लहरी, विक्रम बरगंडी, रोहित राय, रवि यादव आदि उपस्थित थे।