
गिरिडीह : गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में सोमवार को यूजी सेमेस्टर 5 के छात्र-छात्राओं ने महाविधालय के प्राचार्य समीर सरकार को ज्ञापन देकर पीजी में संथाली विषय की पढ़ाई करवाने की मांग की है।

विज्ञापन
छात्र-छात्राओं का नेतृत्व कर रहे विजय हांसदा ने बताया कि गिरिडीह महाविद्यालय में विगत 3 वर्ष से संथाली विषय की पढ़ाई यूजी में चल रही है और अगले वर्ष 2022 में सभी छात्र छात्राएं को पीजी में पढाई करनी है।
इसी निमित प्राचार्य से पीजी में संथाली विषय की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गई है। वहीं प्राचार्य समीर सरकार ने कहा कि छात्रों को मांग को देखते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय से गिरिडीह महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई संथाली भाषा में हो इसका प्रयास किया जाएगा।