लिया चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय
गिरिडीह : कुशवाहा छात्रावास में मोतिलेदा में हुई निर्मम हत्या एवं जानलेवा हमला प्रकरण को लेकर कुशवाहा समाज ने पीड़ित अन्य समाज के साथ संयुक्त बैठक कर गिरिडीह को आतंक मुक्त कराने हेतु संघर्ष मोर्चा का गठन करने का निर्णय लिया । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुरन महतो ने की।
बैठक में यह निर्णय किया गया कि मोतीलेदा पंचायत में फैल रहे आतंक के खिलाफ एक संघर्ष मोर्चा के गठन किया जाएगा जिसकी घोषणा आगामी 30 अगस्त दिन रविवार को सुबह 11 बजे कालीमंडा प्रांगण, मोतीलेदा से की जायेगी। साथ ही, उक्त तिथि को ही आगामी जनाक्रोश जनसभा होने की तिथि की घोषणा होगी।
इसे भी पढ़ें : घूस लेते धरे गए विधुत अधीक्षण अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर
कुशवाहा संघ गिरिडीह के द्वारा घटना की घोर निंदा करते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि अविलंब उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाय अन्यथा संघ को बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करना पड़ सकता है।
बैठक में मुख्य रूप से संघ के महामंत्री ओमप्रकाश महतो, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो अर्जुन प्रसाद वर्मा, नगर अध्यक्ष बसंत कुमार वर्मा, महेन्द्र प्रसाद वर्मा, जितेंद्र प्रसाद वर्मा, रवि कुशवाहा, मनोज मौर्या एवं यादव महासभा की ओर से सुनील यादव के अलावे दर्जनाधिक लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : बैंक कलेक्शन एजेंट से लूट मामले में चार गिरफ्तार, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी