
थानेदार और बीडीओ ने मामले की जांच
गावां : गावां थाना क्षेत्र के पियरकोली में महुआ शराब पीने से एक बिरहोर की मौत हो गई।बताया गया कि सोमर बिरहोर उम्र 60 वर्ष सोमवार की देर शाम गावां ब्लॉक गेट के सामने और पियरकोली में एक दुकान में शराब पिया था। जिसके बाद से मंगलवार की शाम तक हो होश नहीं आया, इसपर उन्हें परिजनों ने गावां सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ हबीबुल्लाह खान ने उसके बेहतर उपचार के लिए गिरीडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की रात सदर अस्पताल गिरीडीह में मौत हो गई। बताया गया मौत के बाद उसके शव को बिना पोस्टमार्ट किए बगैर परिजनों को सौंप दिया गया।

विज्ञापन
इधर, मौत की सूचना पर थानेदार सूरज कुमार, बीडीओ रामगोपाल व बीपीआरओ संजय कुमार भी स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि गावां प्रखंड के सुदूर जंगलों में अवैध जावा महुआ और देशी शराब का कारोबार काफी दिनों से चल रहा है। जहां शराब तैयार होने के बाद जंगल के रास्ते से बिहार भेजा जाता है।