
देवरी : थाना क्षेत्र के कोसोगोंदोदिघी के सेवेटांड़ टोला में सोमवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश हाजरा के 30 वर्षीय पुत्र नरेश हाजरा के रूप में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के वक्त महेसियादिघी स्थित देवान आहर में युवक नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर शव को निकाला। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।