गिरिडीह : जिला रूपांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आकांक्षी जिलों में CSR मद से विकास कार्य करने के निदेश नीति आयोग द्वारा महारत्न/नवरत्न कंपनियों को दिए गए हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को बीसीसीएल के जनरल मैनेजर और जिला प्रशासन की ओर से जिला योजना पदाधिकारी एवं आकांक्षी जिला सलाहकार के बीच BCCL CSR 2019-20 के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों पर समझौता साइन किया गया। समझौते के वक्त बीसीसीएल के चेयरमैन भी उपस्थित थे।
बताया गया कि बीसीसीएल अपने CSR मद से गिरिडीह जिला को 1 करोड़ 21 लाख 80 हजार की सहायता करेगा। इस राशि से अजीडीह में स्थित नेत्रहीन विद्यालय के पुरानी इमारतों का पुनः निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जल निकासी, लैंड स्केपिंग, पेवर ब्लॉक, गर्डिंग तथा सीमा की दीवार की ऊंचाई को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। मुक बधिर विद्यालय, अजीडीह के पुराने निवास भवन का नवीनीकरण और पुनः निर्माण कार्य कराया जाएगा। तथा मुक बधिर एवं नेत्रहीन छात्रों को गद्दे, आलमारी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही समर्थ आवासीय विद्यालय,अजीडीह के पुराने भवन का नवीनीकरण और निर्माण कार्य कराया जाएगा। वहीं सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह में 4 कक्षा का निर्माण कराया जाएगा। तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय, थानसिंहडीह, तिसरी में 4 कक्षा का निर्माण कराया जाएगा।