धनवार : थाना क्षेत्र के घोड़थंबा ओपी क्षेत्र स्थित डोरंडा-डोमायडीह के बीच स्थित एक मैदान के झाड़ियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं शव होने की सूचना से काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
शव की पहचान स्व. मोहन साव के दूसरे बेटे त्रिलोकी साव के रूप में की गई। परिजनों का कहना है कि छोटे – छोटे बच्चों को वह ट्यूशन पढ़ाकर व खेत में लगे बीहन को देखकर शनिवार की सुबह घर आया था। इसके बाद घर में नाश्ता किया और फिर मां को कॉल कर एक कार्यक्रम में जाने की जानकारी दी। इसके बाद वह पैदल घर से निकल गया। दोपहर तक जब नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हुए व खोजबीन शुरू कर दी। इसके बाद दोपहर 3 बजे शव मिलने की सूचना पर परिजन घोड़थंबा ओपी पहुंचे और उसकी पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया था। वहीं मामले की जांच कर रही है।