गिरिडीह : शहर के बरगंडा पुराना उसरी नदी पुल के पास शुक्रवार की देर शाम एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, अज्ञात युवती का उम्र 20 से 25 साल के बीच बताया जा रहा है,नदी में शौच करने आए एक व्यक्ति की नजर युवती के शव पर पड़ने के बाद इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुआ।
जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। मृत युवती हरे रंग की टीशर्ट और काले रंग की जींस पहनी हुई है। जबकि बाएं हाथ में एक घड़ी भी है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।