तिसरी :थाना इलाके के जगरनत्था स्थित लेडवा की आदिवासी बेटी का शव झाझा में रेलवे पटरी पर मिला है. मृतका किशोरी सुशील सोरेन की 16 वर्षीय बेटी मैरी सोरेन थी. मिली जानकारी के अनुसार रोजगार की तलाश में मैरी सोरेन पटना गयी थी. काम नहीं मिलने पर वह वापस लौट रही थी. इसी बीच पटरी पर उसका शव पाया गया. बताया जाता है कि हादसे में उसका गर्दन कट गया और मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि यह कैसे हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है. रेलवे पुलिस के अनुसार मैरी की ट्रेन से गिरने से मौत हुई है.
घटना के बाद रेलवे पुलिस ने आधार कार्ड देख कर तिसरी पुलिस से फोन पर संपर्क कर किया. जिसके बाद तिसरी पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए झाझा जाकर शव की पहचान करने को कहा. सूचना पर पिता सुशील सोरेन गांव वालों के साथ झाझा रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर उन्होंने मैरी के शव की पहचान की. जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे पुलिस ने मैरी के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना से परिजनों पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.