पुलिस कर रही है मामले की जांच
गिरिडीह : ताराटांड़ थाना अंतर्गत सोनबाद गांव के समीप बराकर नदी के किनारे बुधवार की सुबह एक वृद्ध का अधगला शव देखें जाने से इलाके में सनसनी मच गई. शव होने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी और पहचान का प्रयास किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शव की पहचान धनबाद जिला के मनियाडीह थाना अंतर्गत करमाटांड़ गांव निवासी 74 वर्षीय सरजू बढई के रूप में की गई है. हालांकि शव के गल जाने से मृतक की पहचान उसके कपड़े एवं चप्पल से की गई है.
इधर शव होने की सूचना पर ताराटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा दिया. मिली जानकारी के अनुसार 74 वर्ष वृद्ध सरजू बढई 19 अगस्त की रात से घर से लापता था. इस संबंध में परिजनों द्वारा मनियाडीह थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. घटना को लेकर कई तरह का अंदेशा जताया जा रहा है. मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में पाए जाने के कारण हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. अब पुलिस की जांच से ही मामले से पर्दा उठ पायेगा.