
सरिया : थाना क्षेत्र के घुटिया पेसरा पंचायत के गरमुंडों खुर्द निवासी 55 वर्षीय पूरन महतो का शव शुक्रवार की सुबह धवैया स्थित पुलिया से कुछ दूर पहले बरामद कर लिया गया। गौरतलब है कि गुरुवार की शाम मवेशी चराने के दौरान पूरन महतो फिसल कर बरसोती नदी के तेज बहाव में बह गए थे। जिसके बाद से लगातार उनकी खोजबीन उनके पारा शिक्षक पुत्र सुरेंद्र यादव व परिजन कर रहे थे। इसी बीच घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर आज उनका शव मिला।

विज्ञापन
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो समेत अन्य स्थानीय प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार का ढांढ़स बंधाया।