गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला भू अर्जन एवं NHAI से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला भू-अर्जन एवं NHAI की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला भू-अर्जन एवं NH-2 (6) लेनिंग चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत की जाने वाली कार्यों की समीक्षा की गई तथा लंबित मुआवजे की भुगतान में गति लाने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 लेनिंग चौड़ी करण परियोजना अंतर्गत लंबित मुआवजा भुगतान की कार्रवाई तीव्र गति से किए जाने का निदेश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। इस दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 के छ: लेनिंग चौड़ीकरण पर योजना अंतर्गत अंतर्गत कुल 28 मौजो में से 5 मौजा यथा डुमरी, धूजाडीह, हेसला,जरमुने एवं कुलगों को छोड़कर शेष 23 मौजों का संपूर्ण भुगतान किया जा चुका है।
उपायुक्त के द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि उपरोक्त मौजा अंतर्गत शेष लंबित कुल 41 अवर्डियो के मुआवजा का भुगतान इस महीने के अंत तक निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।