
तिसरी (गिरिडीह): तिसरी प्रखण्ड अंतर्गत मनसाडीह पंचायत के तिसरो सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन कैम्प द्वारा मंगलवार को निरीक्षक एस डी पांडेय की अगुवाई में लेवा बनवरिया, दलदलिया, सकसकिया और तिसरो के गरीब असहाय परिवार के बीच आटा, चावल, दाल, चना ,नमक ,गमछा , सेनिटाइजर, माक्स, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया ।

विज्ञापन
बताया गया कि सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देशानुसार आज ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामान बांटे गये। वहीं ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया । इस मौके पर मनसाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनासियास हेम्ब्रोम , उप मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार बर्णवाल , सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार , रामकुमार सिंह , मनसाडीह ओपी प्रभारी कौशल मुंडा समेत कई लोग शमिल थे।