गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। वहीं सफलता नहीं मिलने पर राहगीर को गोली मार दी। अपराधियों की गोली का शिकार हुआ व्यक्ति जमुवारी का कुलदीप सिंह है।
इस बाबत ज़ख्मी कुलदीप सिंह ने बताया कि वह सीमेंट दुकान में मजदूरी का काम करता है। रोजाना की तरह वह शुक्रवार की रात को काम करके अपने घर वापस लौट रहा था। इसी बीच बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा रोड पर खेडुआ नदी के आगे अपराधियों ने उसे टेका और फिर गाली गलौज करते हुए रुपए की मांग की। इस दौरान उसने बताया कि मजदूर है उसके पास 5, 6 सौ रुपए ही हैं। तो अपराधियों ने उसे पेट में गोली मार दी और भाग गए। इसके किसी तरह मदद से वह बगोदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे।