गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बजटो स्थित महुआटांड़ में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी। घायल शख्स महुआटांड़ का ही 45 वर्षीय ज़लेंद्र महतो है।
घटना की जानकारी मिलते ही घायल का पुत्र सचिन यादव अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा और फिर पिता को सदर अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि जलेन्द्र के पेट में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस वारदात स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश कर रही है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार 2 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं किस कारण से अपराधियों ने गोली मारी है इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है।