
लगाए कई गंभीर आरोप

विज्ञापन
गावां : उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में किसान और पत्रकार की हत्या के खिलाफ गुरुवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी द्वारा प्रखंड के बिश्नीटीकर में योगी एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। पुतला दहन के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि बिल रद्द एवं मंत्री और उसके बेटे पर किसानों की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। पूर्व विधायक ने कहा कि शंतिपूर्ण किसान कर रहे किसानों के आंदोलन को गाड़ी द्वारा रौंद देना गोली चलाना और तानाशाही चरम पर है। मोदी-योगी राज में गुंडा का मनोबल काफी बढ़ गया है। जब सारी दुनिया ने राष्ट्रपिता जयंती को विश्व अंहिसा दिवस के रूप में मनाया। निश्चित तौर पर नेताओं ने हिंसा ना फैलाने की शपथ ली होगी और किसानों पर मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी चढ़ाकर कहर बरपा दिया एक नहीं बल्कि चार किसान मार दिए गए एक दर्जन से अधिक किसान घायल भी हुए हैं।
युपी के लखीमपुर खीरी में जो हुआ, वो दर्शाता है कि सत्ता धारी दल को हिंसा का परहेज़ नहीं। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है।