
गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाने की दिक्कत न हो इसको लेकर लगातार जिला प्रशासन से लेकर अलग-अलग समाजिक संगठनों व अन्य लोग जरूररतमंदों के बीच अनाज का वितरण कर रहे हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के मोहनपुर वार्ड नम्बर 5 में पार्षद नूर अहमद के द्वारा वार्ड के गरीब लोगों के बीच चावल का वितरण किया गया।

विज्ञापन
इस बाबत पार्षद नूर अहमद ने कहा कि वार्ड में कोई भी परिवार भूखा नहीं सोएगा। जहां तक होगा हम और हमारे मोहनपुर अंजुमन के लोग जरूररतमंदों तक अनाज पहुचायेंगे। मौके पर पार्षद ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों से नहीं निकले जाने की अपील भी की।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

