तिसरी : थाना इलाके के मंझलाडीह गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से 3-3 लोगों के चोटिल हुए हैं. जिसके बाद सभी का प्राथमिक उपचार तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के दिलीप यादव व उषा देवी को सिर और लीलावती देवी को पीठ में चोट आई है. जबकि दूसरे पक्ष से जानकी देवी,ललिता देवी और अनिता देवी के भी चोटिल होने की बात कही जा रही है. मामले को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक पक्ष जहां दरवाजा लगाने के दौरान गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भी आरोप लगाए जा रहे हैं.