गिरिडीह : जमीन संबधित मामलों का निपटारा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता प्रखंड मुख्यालयों में कैप लगा कर करायेंगे। शनिवार को इसकी तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रुप से जिले भर में जमीन के दाखिल खारिज,ऑनलाइन रसीद आदि के निवारण हेतु प्रखंड वार कैंप लगाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें सभी प्रखंडों में अलग-अलग तिथियों में कैंप लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक ईश्वर आनंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति चिंतित है और अपने एजेंडे के अनुसार आगे बढ़ रही है। निश्चित रूप से एजेंडे को लागू करने में कुछ विलंब हुआ है, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी पुरी इमानदारी से काम करेगी।