Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग का किया गया कमेटी विस्तार, कईयों ने ली सदस्यता

225
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : जिला कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य विभाग का रविवार को कमेटी विस्तार कर लिया गया। वहीं सदस्यता अभियान के तहत कईयों को पार्टी में जोड़ा गया। कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पी नैयर उपस्थित रहे।

मौके पर कमेटी का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ समीर राज चौधरी ने गिरिडीह प्रभारी मोहम्मद इमरान अंसारी और जिला अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता के कार्यों की सरहाना और प्रशंसा की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग की कमेटी का विस्तार करते हुए निकिता गुप्ता को सचिव, तनवीर हयात को सह सचिव, डॉ संजय यादव को सचिव नियुक्त किया।

वहीं जिलाध्यक्ष सुमित गुप्ता की अध्यक्षता में मोहम्मद इरशाद अहमद एवं मोहम्मद अरशद हसन को जिला उपाध्यक्ष व इस्तियाक अहमद, संजय कुमार, मोहमद मुख्तार इम्माम, मोहमद मिस्टर को जिला सचिव नियुक्त किया गया।

Saluja gold international school

विज्ञापन

मौके पर डॉ नैयर ने कहा स्वास्थ्य विभाग बहुत सराहनीय और नेक कार्य कर रहा है विभाग के जरिये लोगों को सीधे मदद पहुंचाई जा रही है। अगर यह बात पूरे देश में शुरू हो जाती है तो यह विभाग आने वाले समय में पार्टी के लिए वरदान साबित होगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर समीर चौधरी ने कहा कि लोगों की समस्याएं अनंत है जिसमें सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ उपचार का है। उन्होंने इस लचर व्यवस्था को पूरे राज्य में दुरुस्त करने की बात कही और लोगों से अपील किया कि किसी को भी प्रकार का दिक्कत एवं तकलीफ हो रही हो तो वह किसी भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। संभवत उनकी समस्या का निदान किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यता ओबीसी के जिलाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, मुखिया के जिला अध्यक्ष निसार अहमद, NSUI के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज, बलराम यादव उपेंद्र सिंह,कृष्णा, लड्डू खान, अनूप एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250