
गावां : प्रखंड स्थित बिष्णीटीकर में भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव एवं संचालन जिला कमिटी सदस्य अशोक मिस्त्री ने की।
बैठक में सभी पंचायतों में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी व्यापक विचार विमर्श किया गया।

विज्ञापन
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा के शासन में कमरतोड़ महंगाई से आम लोग त्रस्त हैं। आवश्यक वस्तुओं की कीमत बेतहाशा बढ़ने से लोगों का जिना मुस्कील हो गया है। भाजपा सरकार देश को गुलामी की ओर ले जाने को अग्रसर है।सभी सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है जो देश के लिए ठिक नहीं है। आनेवाले समय में जनता इसका जबाब देगी। कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता अभी से कमर कस कर खड़े हो जायें व सभी पंचायतों में संगठन को मजबूत करें।
मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य बैजनाथ यादव,भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव,उमेश यादव,संजय दास,मों मुस्लिम अंसारी,भोला यादव,पवन चौधरी,सुरेश चौधरी, अजीत चौधरी,मकसूद आलम,पिंटू कुमार,विजय यादव, दिनेश पांडेय राजेन्दर यादव,समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।