गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के एहतियातन सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में जरूरी इंतजामों को लेकर माले समर्थित ‘कोल माइंस वर्कर्स यूनियन’ ने गुरुवार को एक 5 सूत्री सुझाव पत्र सीसीएल जीएम के नाम सौंपते हुए परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार से मुलाकात की।
यूनियन के संयोजक राजेश कुमार तथा सह संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि इस आपदा के समय जबकि सारा देश एकजुट होकर अपने-अपने प्रयासों में लगा है तो ऐसे में सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में बसने वाली बड़ी आबादी के मद्देनजर भी कुछ उपाय करने बेहद जरूरी हैं।
दिए ये सुझाव
यूनियन नेताओं ने कहा कि दिए गए 5 सूत्री सुझावों के तहत सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर संघन जागरूकता अभियान चलाने, सीसीएल गिरिडीह के सभी वर्किंग प्लेसेस में अच्छी तरह से तथा रेग्युलर सैनिटाइजिंग की व्यवस्था करने, पोषक क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्रों में भी सफाई तथा सैनिटाइजिंग की व्यवस्था करने, कोरोना की रोकथाम के लिए पर्याप्त साबुन, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण करवाने तथा पोषक क्षेत्र की गरीब बस्तियों में राशन कार्ड से वंचित अत्यंत गरीबों के बीच राशन एवं अन्य राहत सामग्री, पानी का वितरण कराना आदि शामिल है।
महाप्रबंधक के नाम पत्र देने के बाद माले नेताओं ने गिरिडीह के प्रोजेक्ट ऑफिसर विनोद कुमार के साथ एक मुलाकात कर तथा यूनियन के उपरोक्त सभी सुझावों पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया। मौके पर झारखंड जनरल मजदूर यूनियन के संयोजक कन्हैया सिंह भी मौजूद थे।