गिरिडीह : शहर के बरमसिया स्थित सवेरा सिनेमा हॉल में इनदिनों जादूगर गोगिया सरकार का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. काफी संख्या में लोग उनके मायालोक में जादू का शो देखने पहुंच रहे हैं. जहां जादूगर गोगिया सरकार पलक झपकते ही घोड़े को गायब कर देते हैं. इसके साथ ही लड़की को हवा में टाँग देना, गर्दन काट कर अलग डब्बे में रख देना,खाली डब्बे से कबूतर निकाल देना,लड़के को लड़की में बदल देना,लड़की को हवा में लटका देने के अलावे कई ऐसे जादू से लोगों को रूबरू होने के मौका मिला रहा है. जिसे लोग देखकर अचंभित हो रहे हैं.
शुक्रवार को माया नगरी की इस जादूगर को देखने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चे सवेरा चित्र मंदिर पहुंचे और उन्होंने जादूगर का मैजिक शो का खूब आनंद उठाया,शो देख कर बाहर निकलने के बाद बच्चों ने जादूगर के कर्तव्यों की खूब तारीफ की।