
गिरिडीह : सिहोडीह सामुदायिक भवन में सोमवार को अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज युवा मोर्चा की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवा कुमार राम एवं संचालन युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष मिथुन राम ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, सचिव सूरज नयन एवं जिला कमिटी सचिव अमित चंद्रवंशी उपस्थित हुए।

विज्ञापन
इस बैठक में सर्वसम्मति से कोविड-19 सुरक्षा मानकों के साथ आगामी कार्तिक एकादशी यानी 25 नवंबर को जरासंध महाराज की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिये 5-5 युवा सदस्यों की तीन कमिटी बनाई गई, तीनों कमिटी का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवा कुमार राम को सौंपा गया।
तीनों कमिटी को जरांसध जयंती से पूर्व जरासंध चौक पर स्थित प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई, प्रसाद बनाने एवं समाज के लोगों तक जरासंध जयंती की सूचना देने की जिम्म्मेवारी सौंपी गई।
बैठक में युवा मोर्चा के सलाहकार देवेंद्र, सुबोध राम, कमल कुमार,शुभम कुमार, ऋषभ कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।