बगोदर : थाना क्षेत्र के डोरियों मोड़ के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगरी निवासी लेखराज रविदास थे। वो सीसीएल में कार्यरत थे।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार लेखराज रविदास स्कूटी से सूरज कुमार के साथ किसी कार्य को लेकर चौबे जा रहे थे। वहीं आफताब आलम राशन उठाव को लेकर बाइक से डीलर के पास जा रहे थे। इसी दौरान डोरियाें मोड़ के पास बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई।
घटना में तीनों जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को मीना जेनरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने लेखराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।