गिरिडीह : सीसीएल एरिया में बढ़ती चोरी की घटनाएं और अवैध खनन के मामले को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह सीसीएल एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने एसपी अमित रेणु से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने एसपी को सारे समस्याओं से अवगत करवाया। मौके पर महाप्रबंधक के साथ गिरिडीह प्रोजेक्ट ऑफिसर, सुरक्षा प्रभारी आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह के 3 प्रखंडों में 6 कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद आइसोलेशन में किया गया शिफ्ट
इधर मुलाकात के बाद एसडीपीओ कुमार गौरव बनियाडीह पहुंचे और एरिया का निरीक्षण कर महाप्रबंधक और अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ली।
इस बाबत महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि एक तो ऐसे ही क्षेत्र नुकसान से गुजर रहा है। वहीं बढ़ते चोरी के मामलों से उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने एसडीपीओ से एक पिकेट की तरफ विशेष सुरक्षा दस्ता देने का आग्रह किया ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
इसे भी पढ़ें : प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले