गिरिडीह : कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर दिव्या, मैनेजर सिस्टर मैरी अग्नेश और कार्मेल स्कूल की अन्य सिस्टरों ने गुरुवार को चिरकी थाना के मंझलाडीह गांव में पहुंचकर गरीबों के बीच चावल, दाल, आलू, नमक, सरसों तेल इत्यादि का वितरण किया।
कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर दिव्या ने बताया की गांव में ज्यादातर ट्राइबल समाज के मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। लॉकडाउन के कारण उनके लिए खाने पीने की समस्या उठ खड़ी हो गयी है। इसी के मद्देनजर लोगों को राशन देकर उनको थोड़ी राहत दी है।
सिस्टर ने कहा कि गांव के लोग बहुत ही अनुशाषित हैं। गांव के 110 परिवारों को राशन दिया गया। इस दौरान सभी सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर रहे थे। कार्मेल की सिस्टरों ने जब उनसे संथाली भाषा में बात की तो वो लोग भाव विभोर हो गए और सभी सिस्टरों को धन्यवाद दिया।