गिरिडीह : अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध उत्पाद विभाग और मुफ्फसिल थाना की टीम द्वारा इन दिनों संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेतृत्व में टीम ने बदडीहा के घटवार टोला में दबिश दिया और मौके से 5सौ गैलन अवैध जावा महुआ और उससे निर्मित शराब को नष्ट कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले भट्टियों को भी तोड़ दिया। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज मौके पर भाग खड़े हुए।
बताया गया कि सुरेश सिंह, किशुन सिंह, राम सिंह, परमेश्वर सिंह आदि द्वारा अवैध शराब बनाने के धंधे का संचालन किया जा रहा था। धंधेबाज इतने शातिर हैं कि जावा महुआ से भरे गैलन को ज़मीन के अंदर गाड़कर छुपा रखा था। बताया कि सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
छापेमारी टीम में एएसआई प्रमोद प्रसाद, मनीष कुमार, सरिता मुर्मू, उत्पाद विभाग के हवलदार रामवचन यादव, श्याम किशोर प्रसाद, जयाशंकर चौधरी, भगवान राय, जयदेव यादव, अजय सिंह, सुरेंद्र यादव समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।