गिरिडीह : धनबाद मुख्य मार्ग के ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड में गुरुवार की अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. हादसे में साला-बहनोई की मौत हो गई है.
वहीं इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.