
गिरिडीह : ब्राह्मण नवयुवक संघ गिरिडीह की ओर से लॉक डाउन को लेकर शहर में ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए पेयजल और बिस्किट की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस,सफाई कर्मी को बोतल बंद पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

विज्ञापन
संघ सदस्यों ने बताया कि गर्मी बढ़ती जा रही है और शहर में हर जगह पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण रास्ते पर खड़े होकर कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं को परेशानी हो रही है। इसी कस मद्देनजर ब्राह्मण नवयुवक संघ गिरिडीह के घूम-घूम कर वितरण किया जा रहा है । आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।