गिरिडीह : पपरवाटांड़ स्थित नए समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी कीमती लहू का दान किया. साथ ही आमजनों से भी रक्तदान किये जाने की अपील की.
शिविर के बाबत उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि हमलोगों ने खुद से सोचा कि जिला प्रशासन के इतने कर्मी है तो हमलोग खुद से रक्तदान कर आमजनों को रक्तदान के लिए संदेश दें. उपायुक्त ने कहा कि 135 थैलिशिमिया के मरीज हैं. जिनका ट्रीटमेंट चल रहा है उन्हें रक्त की आवश्यकता होती है. लेकिन ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही है. इसी को लेकर आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति प्रत्येक 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है. इसलिए सभी को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए. यह सामाजिक कार्य है. प्रशासन द्वारा भी रोस्टर के तहत इस तरह का शिविर का आयोजन आगे भी जारी रहेगा.