
गिरिडीह : गिरिडीह- पचंबा मुख्य मार्ग स्थित बोड़ो दुर्गा मंडप के सामने गुरुवार को भारत ई ऑटो शोरुम “सारथी ई रिक्शा” का विधिवत उद्घाटन किया गया. शोरूम का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश सहाय, भाजपा नेता सुरेश साव व शोरूम प्रबंधक मुकेश साहू के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के पूर्व उद्घाटन में मौजूद अतिथियों का स्वागत संचालक मुकेश साहू ने मास्क और सैनिटाइजर देकर किया.
मौके पर अतिथियों ने शुभकामना देते हुए कहा कि यह पूरा भारतीय प्रोडक्ट है इसमें चाइना का कोई भी चीज इस्तेमाल नहीं किया गया है. लॉकडाउन में बेरोजगार लोगों के लिए एक यह कमाई का अच्छा जरिया हो सकता है.

विज्ञापन
वहीं ऑनर मुकेश कुमार साहू ने बताया कि हमारे यहां कई तरह के ई-रिक्शा उपलब्ध है. साथ ही 2 लाख 18 हजार की खरीददारी पर भारत सरकार के द्वारा 36 हजार का सब्सिडी दी जाएगी.
उद्घाटन अवसर पर राजेश छपरिया, नरेश डालमिया, मुकेश चंद्रवंशी, देवराज, मोती लाल उपाध्याय, संदीप डंगाईच, राजेश जयसवाल, मनोज मोर्य आदि लोग उपस्थित थे.