
गिरिडीह : नक्सल प्रभावित इलाकों में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है. वहीं चुनाव के पूर्व पारसनाथ के तराई वाले टेंगराखुर्द और टेंगराकला के बीच स्थित पुलिया के नीचे आईईडी बम मिला है. हालांकि सीआरपीएफ जवानों की नजर आईईडी पर चली गयी और उसे सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया गया. वहीं इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इधर आईईडी डिफ्यूज करने के दौरान उससे कोई आवाज नहीं आने के कारण सुरक्षा बल इसे फेक और दिर्ग्भर्मित करने का काम बता रहे हैं. वहीं एहतियात के तौर पर पुरे इलाके में पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

विज्ञापन
गौरतलब है कि इससे पूर्व में भाकपा माओवादी के नाम से पोस्टर चिपका कर नक्सली चुनाव बहिष्कार की बात करते आये हैं. वहीं हालिया दिनों में गिरिडीह पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही इन क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम किये गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो इसको लेकर सभी वरीय अधिकारी नजर बनाये हुए हैं.