गावां : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में दूसरे चरण के मतदान को लेकर बूथों पर सुविधा मुहैया उपलब्ध कराये जाने व अब तक उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गयी।
बीडीओ ने सभी को बताया कि जिस स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मदरसा को केंद्र बनाया गया है। उस बूथ पर पानी, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए। इसके लिए सभी को निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि चुनाव के एक दिन पहले ही मतदान कर्मी केंद्र में पहुंचेंगे। कर्मी के विश्राम को लेकर व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्र में व्यवस्था कर इसकी जानकारी देने की बात कही।
बैठक में अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, थाना प्रभारी पिंटू कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन कुमार, बीपीआरओ, संजय कुमार, बीपीओ दीपक झा, पप्पू रजक, कविता देवी, विकास कुमार, रविन्द्र बरनवाल समेत कई प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।