
गिरिडीह : जिला बैंकर्स समिति द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव में गुरुवार को नगर भवन गिरिडीह में क्रेडिट आउट रीच प्रोग्राम में जिले के तीन एफपीओ को सोलर कोल्ड रूम के लिए बैंक ऑफ से इंडिया गाण्डेय और सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह के द्वारा 4.95 लाख रू करके हर एफपीओ को ऋण मुहैया कराया गया ।
सौर उर्जा संचालित कोल्ड रूम जिसकी लागत 12.5 लाख रू है। जिसके लिए भारत सरकार के कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग द्वारा संचालित कृषि अवसरंचना कोष के तहत बैंक ऋण हुआ है। साथ ही वित्तीय सहायता

विज्ञापन
सब्सिडी हेतु रुद्रा फाउंडेशन के माध्यम से सेल्को फाउंडेशन द्वारा 8. 75 लाख रू सब्सिडी मिला है। विदित हो कि बैंक ऑफ इंडिया गाण्डेय शाखा ने सबेरा एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं नयू फ्रेश बास्केट फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को तथा आरोही फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह शाखा ने ऋण उपलब्ध कराया है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पचम्बा शाखा ने दो एफपीओ के अंतर्गत बने चार जेएलजी को 2.5 लाख रू करके ऋण मुहैया कराया गया । मौके पर नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि एफपीओ के इनोवेटिव कार्यों के लिए बैंक ऋण मुहैया कराये तो सरकार और नाबार्ड के सहयोग से किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में नाबार्ड और भारत सरकार के सहयोग से कुल 22 एफपीओ बनाया गया है । नाबार्ड जेएलजी को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जेएलजी को ऋण पर बैंक को 4000 रुपये का अनुदान देती है । इसके लिए बैंक को नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय से अनुबंध करना होता है । ग्रामीण बैंक , यूनियन बैंक एवं इंडियन बैंक के साथ अनुबद्ध किया हुआ है और जल्द ही एसबीआई भी नाबार्ड से जुड़ेगा । त्रिपक्षीप्य अनुबंध में पीओपीआई को भी जोड़ा जा सकता है। एफ़पीओ के अंतर्गत जेएलजी बनाकर किसानों का अभिनव वित्तपोषन किया जा सकता है । डीडीएम ने कहा कि बैंक और जिला प्रशासन एफपीओ को सहयोग करे तो गिरिडीह जिला शीघ्र कृषि उद्यम प्रधान जिला बन सकता है। कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सलीम अहमद, राजुल कुमार, बैंक ऑफ इंडिया गाण्डेय के रोहित कुमार, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह के गौतम कुमार , सेल्को फाउंडेशन के दीपेन्द्र कुमार, रूद्रा फाउण्डेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ , आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय, मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।